Bima Sakhi Yojana: हर महीने मिलेगी 7000 रुपये, यहां देखें पूरी जानकारी

Join Group Buttons
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Bima Sakhi Yojana – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 09 दिसंबर 2024 को हरियाणा से बीमा सखी योजना/ Bima Sakhi Yojana को लांच किया । एलआईसी की बीमा सखी योजना का मकसद आदि आबादी यानी महिलाओं को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाना है । योजना का हिस्सा बनने वाली महिलाओं को बीमा सखी कहा जाएगा उनका काम अपने इलाके की महिलाओं को बीमा करने के लिए प्रोत्साहित करना और इस काम में उनकी मदद करना होगा ।

LIC Bima Sakhi Yojana Overview

SchemeBima Sakhi Yojana
Launched ByLife Insurance Corporation of India (LIC)
Target AudienceWomen applicants only
Program TypeStipendiary Scheme (Not a salaried position)
Launch Date09 December 2024
Apply ModeOnline

Bima Sakhi Yojana Kya Hai

लाइफ इंश्योरेंस कंपनी यानी एलआईसी/LIC की यह योजना 18 से 70 साल की महिलाओं के लिए जो 10वीं पास पूरे पहले 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी उनकी वित्तीय समझ बढ़ाई जाएगी और उन्हें बीमा की अहमियत को समझने का तरीका बताया जाएगा । इस ट्रेनिंग पीरियड के दौरान महिलाओं को कुछ पैसे भी मिलेंगे ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी/LIC बीमा एजेंट के रूप में काम कर सकेगी

इसके बाद विकास अधिकारी यानी डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मौका भी मिल सकता है । बीमा सखी योजना के तहत 3 साल की ट्रेनिंग के बाद महिलाएं लिक एजेंट के तौर पर नियुक्ति हो सकेगी हालांकि वह एलआईसी की रेगुलर कर्मचारी नहीं होगी और ना ही उन्हें नियमित कर्मचारी वाला लाभ मिलेगा एलआईसी की बीमा सखी एमसीए योजना के तहत चयनित महिलाओं को हर साल कुछ विशेष परफॉर्मेंस नॉर्म्स को पूरा करना होगा इन्हें योजना की सफलता प्रतिभाओं की तरक्की को सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित किया जाएगा

Bima Sakhi Yojana Stipends

Stipendiary YearStipend payable per month
First YearRs.7,000/-
Second YearRs.6,000/- As long as at least 65% of the policies from the first year are still active by the same month in the second year.
Third YearRs.5,000/- at least 65% of the policies completed in the second year are still active by the end of the same month in the third year.

Bima Sakhi Yojana Eligibility

  • बीमा सखी योजना के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती है
  • उनके पास मेट्रिक या हाई स्कूल या 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए
  • इस योजना के लिए 18 से 70 साल की महिलाएं ही अप्लाई कर सकती है
  • 3 साल की ट्रेनिंग के बाद महिलाएं बीमा एजेंट के रूप में काम करेगी

Bima Sakhi Yojana Apply Process

  1. LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:
  2. Bima Sakhi लिंक पर क्लिक करें:
    • वेबसाइट के नीचे दिए गए “Click here for Bima Sakhi” लिंक पर क्लिक करें।
  3. जानकारी भरें:
    • फॉर्म में अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और पता जैसे विवरण भरें।
  4. LIC से संबंधित जानकारी दें (यदि लागू हो):
    • अगर आप LIC के किसी एजेंट, डेवलपमेंट ऑफिसर, कर्मचारी, या मेडिकल एक्सामिनर से जुड़े हैं, तो उनकी जानकारी भी प्रदान करें।
  5. कैप्चा कोड भरें:
    • फिर, कैप्चा कोड को सही तरीके से भरें।
  6. सबमिट करें:
    • सभी जानकारी भरने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इस तरह से आप बीमा सखी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bima Sakhi Yojana Documents

  1. Self-attested copy of Age proof
  2. Self-attested copy of Address proof
  3. Self-attested copy of certificate of Educational Qualification

Conclusion

इस आर्टिकल में हम जाने Bima Sakhi Yojana Eligibility and Apply Process के बारे में , ऐसे और भी सरकारी योजनाओं और सरकारी नौकरियों के लिए हमारे वेबसाइट Sarkari Insights को जरूर विजिट कीजिए। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।

5 thoughts on “Bima Sakhi Yojana: हर महीने मिलेगी 7000 रुपये, यहां देखें पूरी जानकारी”

Leave a Comment