दोस्तों Jan Dhan Account होल्डर के लिए एक नया अपडेट है। एक नया अपडेट के अनुसार प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत जन धन अकाउंट का KYC को अपडेट करना होगा यानी Re-KYC करना पड़ेगा। जिनके पास भी जन धन अकाउंट है, उनको अपने अकाउंट का केवाईसी को कंप्लीट करना होगा। चलिए जानते है नया अपडेट।
What Is Jan Dhan Account
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) भारत सरकार द्वारा 28 अगस्त, 2014 को शुरू किया गया एक Yojana है। इसका प्राथमिक लक्ष्य सभी नागरिकों, विशेष रूप से समाज के वंचित और वंचित वर्गों को बैंकिंग, बचत खाते, ऋण, बीमा और पेंशन जैसी वित्तीय सेवाओं तक सस्ती पहुँच प्रदान करना है। इस योजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं.
Jan Dhan Account एक Zero Balance Savings Account है, जिसमें कोई भी बैलेंस Maintain करने की जरूरत नहीं है। कोई भी बैंक में आप जन धन योजना के अंतर्गत जीरो बैलंस सेविंग अकाउंट को खुल सकते है।
Benefits Of Jan Dhan Account
- Zero Balance Accounts:
- RuPay Debit Card:
- Overdraft Facility
- Accidental Insurance Cover
- Direct Benefit Transfer (DBT)
PM Vidya Lakshmi Yojana : मोदी सरकार का बड़ा तोहफा; इन छात्रों को मिलेंगे 10 लाख
Jan Dhan Account New Update
- 2014 में जन धन योजना शुरू हुआ था और 2014 में जनधन अकाउंट खोले गए थे। 2014 में बहुत सारे लोग उस अकाउंट को खुले थे और अभी भी इस अकाउंट को खोल रहे हैं।
- जिन्होंने 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत जन धन अकाउंट को ओपन किए थे। उनका KYC अभी एक्सपायर होने वाला है। 2024 के हिसाब से अभी 10 साल कंप्लीट हो रहे हैं तो 2024 को उनका केवाईसी एक्सपायर हो जाएगा तो उन्हें फिर से केवाईसी को कंप्लीट करना होगा और Re-KYC करना होगा।
- फाइनेंस डिपार्टमेंट के अनुसार, August 2014 से दिसंबर 2014 तक इसी दौरान लगभग 10.5 करोड़ प्रधानमंत्री जन धन योजना अंतर्गत सेविंग अकाउंट खोले गए थे तो उन अकाउंट का अभी 10 साल कंप्लीट हो रहे हैं।
- जिन अकाउंट का केवाईसी अभी एक्सपायर होने वाला है। 2024 अंत तक उन्हें फिर से केवाईसी को कंप्लीट करना होगा। अगर आपने केवाईसी को कंप्लीट नहीं किया तो आपका अकाउंट लॉक हो जाएगा और आपका अकाउंट Deactivate हो जाएगा।
KYC कैसे Complete करे
- फिर से आपको अपना बैंक जाकर केवाईसी को पूरा करना होगा। अगर आप ने 2014 में जनधन अकाउंट को खोला था तो 2024 में आपको फिर से केवाईसी को पूरा करना होगा। आप बैंक जाकर केवाईसी को कंप्लीट कर सकते हैं। जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक में जाके KYC को अपडेट करना पड़ेगा|
- Bank जाके KYC Update form को Fillup करके बैंक में submit करना होगा। इसके साथ KYC Documents को Attach करना होगा।
- Bank जाके, Mobile Banking and Internet Banking, Video KYC के जरिए भी अकाउंट kYC को Complete कर सकते हैं।
Documents For KYC Update
- Aadhar Card
- PAN Card
- Votor Card
- KYC update Form
- Passphoto
Conclusion
इस आर्टिकल में हम जाने प्रधानमंत्री Jan Dhan Account KYC Update के बारे में। ऐसे और भी सरकारी योजनाओं और सरकारी नौकरियों के लिए हमारे वेबसाइट Sarkari Insights को जरूर विजिट कीजिए।