PM Surya Ghar Yojana : 2024 में,नरेंद्र मोदी जी ने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना or PM Surya Ghar Yojana शुरू की। इस योजना के अनुसार, सरकार ने घर की छत पर सौर पैनल स्थापित करने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है. इसके अलावा 78 हजार रुपये में भी आप इसे ले सकते हैं लेकिन आपको पहले यह जानना होगा कि यह पैसा आपको कैसे और कब मिलेगा.
PM Surya Ghar Yojana Overview
Yojana Name | PM Surya Ghar Yojana |
Launch Date | 15 February 2024 |
Eligible | Every Citizen of India |
Yojana By | Central Govt |
Apply Mode | Online |
Benefits | 300 यूनिट फ्री बिजली, ₹78000 तक सब्सिडी |
PM Surya Ghar Yojana क्या है
PM Surya Ghar Yojana/ मुफ़्त बिजली योजना : एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य भारत में घरों को मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 February 2024 को की थी। इस योजना के तहत घरों को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी सोलर पैनल की खर्चे का 40% तक कवर करेगी। इस योजना से पूरे भारत में 1 करोड़ घरों को लाभ मिलने की उम्मीद है। दोस्तो इस योजना से सरकार को बिजली की खर्चे में हर साल 75,000 करोड़ रुपये की बचत होगी।
PM Surya Ghar Yojana में पैसा कितना लगेगा ?
तो चलिए आपको सबसे पहले इसका Budget बता देते हैं तो सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको अलग-अलग खर्च हो सकता है, यह आपकी कैपेसिटी पर निर्भर करता है।
- अगर आप 1 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आपके करीब करीब 90,000 रुपए खर्च करने होंगे जिसकी सब्सिडी आपके अकाउंट में 18000 रुपए आएगी तो आपको इसकी Cost 72,000 Rs पड़ गई।
- अगर आप 2 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो करीब आपकी Cost आएगी 1,50,000 रुपये और आपको इसमें सब्सिडी मिलेगी सरकार की तरफ से ₹30,000 तो आपकी जो Cost हो गई 1,20,000 Rs.
- इसके बाद अगर आप 3 किलो वाट का आपके सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आपकी कास्ट आएगी ₹200000 जिसमें आपको सब्सिडी मिलेगी 78,000 रपए तो आपकी इनिशियल Cost हो जाती है 1,28,000 रुपए।
- इससे ऊपर आप 4 किलो वाट या 5 किलो वाट या कितने का भी सोलर पैनल लगाएंगे आपकी सब्सिडी 78000 रूपये ही रहेगी यानी Maximum Subsidy 78,000 Rs है लेकिन आपका जो अमाउंट है वह बढ़ता चला जाएगा यानी कि गवर्नमेंट ने सिर्फ 3 किलो वाट तक की सब्सिडी की दी है।
PM Surya Ghar Yojana Subsidy
per kW | Rs. 18,000/ |
per kW up to 2 kW | Rs. 30,000/- |
larger than 3 kW | Rs 78,000 Max |
इसके बाद आपके दिमाग में एक तेजी से सवाल दौड़ रहा होगा कि हम यह कैसे पता लगे कि हमारे घर पर कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगेगा तो इसके दो प्रक्रिया है पहली प्रक्रिया हम आपको बताएं तो सरकार ने इसका प्रोसेस खुद ही दे दिया है उन्होंने ऑफिशियल अपनी साइट पर यह मेंशन किया है।
- अगर आपके घर में जीरो से लेकर 150 यूनिट तक बिजली की यूनिट की खपत होती है तो आपके लिए 1 किलोवाट या 2 किलोवाट का सोलर पैनल उपयुक्त है
- वहीं अगर आपके घर में 150 से लेकर 300 यूनिट तक की बिजली खपत होती है तो आपके लिए 2 /3 किलो वाट का सोलर पैनल उपयुक्त है
- यदि आपके घर में 300 यूनिट या उससे अधिक बिजली की खपत होती है तो आपके लिए 3 किलोवाट का सोलर पैनल उपयुक्त है अगर इससे भी अधिक आपके बिजली की खपत हो रही है तो आपके लिए फिर 4/5 सोलर पैनल उपयुक्त है लेकिन जैसे सरकार ने सिर्फ 3 किलो वाट तक के लिए सब्सिडी दी है।
Suitable Rooftop Solar Plant Capacity for households
Average Monthly Electricity Consumption (units) | Suitable Rooftop Solar Plant Capacity |
0-150 | 1 – 2 kW |
150-300 | 2 – 3 kW |
Above 300 | Above 3 kW |
PM Surya Ghar Yojana Onlina Apply Process
- पहले PM Surya Ghar Yojana के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइए
- जैसे ही आप इस साइट पर जाएंगे तो सबसे पहले आपका अपना राज्य पूछा जाएगा, उसके बाद अपना District, उसके बाद आपसे आपके बिजली डिस्ट्रीब्यूशन जो कंपनी है आपकी उसका नाम पूछा जाएगा उसके बाद आपके जो बिजली का कंज्यूमर अकाउंट नंबर जो आपका बिल आता है उसे पर कंजूमर नंबर होता है वह कंजूमर नंबर पूछा जाएगा उसके बाद Next के ऊपर Click कीजिए।
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करना होगा साथी आपको अपना ईमेल एड्रेस इंटर करना होगा और आपको अपना फॉर्म फिल कर देना होगा।
- फॉर्म फिल करने के बाद अब आपको स्टेप 3 की तरफ बढ़ना होगा इसमें आपको वापस से साइट पर जाना है और Login करना है सबसे पहले मोबाइल नंबर डालकर आप इस साइट पर लॉगिन कर सकते हैं
- Login करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा उसे फॉर्म में जो जानकारी आपसे मांगी जाएगी वह जानकारी आपको भरनी है और आपका फॉर्म आपको फील करके Submit कर देना है।
Read Also : PM Kisan 19th Installment Date: अभी जाने PM किसान 19वीं किस्त कब आएगी ?
PM Surya Ghar Yojana ₹78000 तक Subsidy कैसे और कब मिलेगी?
- अप्लाई करने के बाद आपको कुछ दिन का इंतजार करना होगा और साइट पर आकर आपको लगातार अपना स्टेटस चेक करना होगा जैसे ही अप्रूवल मिलेगा आपको सरकार की तरफ से कांटेक्ट किया जाएगा और बताया जाएगा कि यह टीम आपके सोलर पैनल लगाने आ रही है।
- Vendor DISCOM की तरफ से अप्रूवल होने के बाद आपका सोलर प्लांट इनस्टॉल किया जाएगा.
- सोलर प्लांट स्थापित होने के बाद आपको Plant का विवरण देना होगा और Net Metre के लिए आवेदन करना होगा।
- DISCOM Inspection के बाद Commissioning Certificate Generate Hoga.
- उसके बाद बैंक अकाउंट इन्फॉर्मेशन और एक Cancelled चेक देना होगा, आपको 30 दिनों के भीतर आपके बैंक खाते में आपकी सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी.
PM Surya Ghar Yojana Documents
कुछ महत्वपूर्ण बातें आपको और बता देते हैं उसको तो इसमें आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की रिक्वायरमेंट होगी ।क्या-क्या चीज आपको जरूरत पड़ेगी
- सबसे पहले तो आपको एक आईडी प्रूफ की जरूरत होगी वह आपके पहचान पत्र आधार कार्ड या पैन कार्ड कुछ भी हो सकता है
- दूसरा आपको एक एड्रेस प्रूफ की जरूरत होगी जिसमें आपका कोई रजिस्ट्री या फिर आपका राशन कार्ड किसी भी तरीके का एक एड्रेस प्रूफ चाहिए होगा
- तीसरा आपको चाहिए होगा इलेक्ट्रिसिटी बिल
- चौथा आपको चाहिए होगा Land Proof, जिस जगह पर यह सोलर पैनल आपको लगाना है उसे जगह का , आपका कोई घर का पट्टा या रजिस्ट्री चाहिए होगी जो आपको सरकार को दिखानी होगी कि यह हर जगह हमारी ही है
- उसके बाद आपको एक बैंक अकाउंट चाहिएगा क्योंकि जो सब्सिडी आने वाली है इस बैंक अकाउंट में आने वाली है और आपको एक Cancelled भी चाहिए।
Conclusion
इस आर्टिकल में हम जाने PM Surya Ghar Yojana, and Apply Process के बारे में , ऐसे और भी सरकारी योजनाओं और सरकारी नौकरियों के लिए हमारे वेबसाइट Sarkari Insights को जरूर विजिट कीजिए। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।
1 thought on “PM Surya Ghar Yojana : 300 यूनिट फ्री बिजली, ₹78000 तक सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन”