PAN 2.0 : लोन लेने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक चाहे फ्लैट खरीदना हो या फिर प्रॉपर्टी पैन कार्ड सबसे जरूरी होता है मगर सरकार ने अभी पैन कार्ड में बड़ा बदलाव कर दिया है. कैबिनेट की बैठक में PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। चलिए जानते हैं पूरी जानकारी।
What is PAN 2.0
अब लोगों को जल्द ही QR Code वाला नया पैन कार्ड मिलेगा जो सरकार की महिम डिजिटल इंडिया के मुताबिक होगा। ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं जैसे कि पैन 2.0 कार्ड कैसे बनता है, अब पुराने पैन कार्ड का क्या होगा, नया पैन कार्ड क्यों बन रहा है, क्या इसके लिए कोई फीस भी देनी होगी सभी सवालों का जवाब देंगे।
केंद्र सरकार ने PAN अपग्रेड के लिए PAN 2.0 की शुरुआत करने की बात कही है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक PAN 2.0 प्रोजेक्ट एक New E-governance पहल है जिसका मकसद Pan ऑथेंटिकेशन से लेकर Pan के इस्तेमाल को आसान और सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि पैन कार्ड को ऑपरेट करने वाले सॉफ्टवेयर 15 से 20 साल पुराने हैं जिन्हें अपग्रेड करने की जरूरत है।
PAN 2.0 के जरिए सरकार टैक्सपेयर को बेहतर डिजिटल अनुभव देना चाहती है अगर आपके पास पहले से ही पैन कार्ड है तो आपको इसके लिए कुछ करने की जरूरत नहीं आपको नया पैन कार्ड आराम से मिल जाएगा इसके लिए फीस भी नहीं देनी होगी इससे आपके पते पर आराम से डिलीवर कर दिया जाएगा हालांकि अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आपको डिजिटल या फिर फिजिकल पैन कार्ड के लिए आवेदन करना होगा. नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड जैसे सुविधा होगी जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगे।
PAN 2.0 Benefits
- PAN कार्ड तकनीक अपग्रेड होगी इस्तेमाल करना आसान होगा
- सभी तरह बिज़नेस की पहचना और पंजीकरण आसाना होगा
- PAN से जुड़ी सभी सेवाओं के लिए एक इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म होगा
- यूज़र का डाटा सुरक्षित रखने के लिए नए सिक्योरिटी फीचर होंगे
- Technology driven, online, paperless system
- Aims towards Common Business Identifier
- Effective tech driven Grievance Redressal System
Frequently Asked Questions:
- आपको जिनके पास पुराना पैन कार्ड है ,क्या उन्हें भी नया पैन कार्ड मिलेगा ?
जवाब है, Yes , आपको नया पैन कार्ड मिलेगा
- क्या पैन नंबर बदल जाएगा ?
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पैन नंबर बदलने की कोई जरूरत नहीं है। यानी पैन कार्ड Number नहीं बदलेगा.
- क्या दुबारा अप्लाई करना होगा ?
इस मामले में अश्विनी वैष्णव बताते हैं कि मौजूदा पैन कार्ड धारकों को कुछ भी बदलने या नए कार्ड के लिए आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. डिपार्टमेंट की तरफ से फ्री में पैन कार्ड मिलेगा.
- नए पैन कार्ड में आपको क्या सुविधा मिलेगी
वैष्णव के मुताबिक नए कार्ड में क्यूआर कोड जैसी सुविधाएं होंगी उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य डिजिटल इंडिया के तहत PAN 2.0 Project को सक्षम करना है।
- क्या आपको पेन अपग्रेडेशन के लिए कोई पेमेंट करना होगा ?
तो ऐसा नहीं है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पान अपग्रेडेशन निशुल्क होगा। आपके रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर डिलीवर किया जाएगा। डिपार्टमेंट की तरफ से फ्री में पैन कार्ड मिलेगा
Conclusion
इस आर्टिकल में हम जाने PAN 2.0 के बारे मे , सरकारी योजनाओं और सरकारी नौकरियों के लिए हमारे वेबसाइट Sarkari Insights को जरूर विजिट कीजिए। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।
1 thought on “What is PAN 2.0? अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली, क्या बदलेगा?”